Brendon McCullum. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड के लाल गेंद फॉर्मेट के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को इस समय खेले जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले में हेडिंग्ले में एंट्री नहीं मिली। रिपोर्ट की मानें तो ब्रैंडन मैकुलम का Pass मिसिंग था और इसी वजह से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया।
सुरक्षा गार्ड मैकुलम और उनके साथी को पहचानने में विफल रहे जिससे इंग्लैंड टीम के लिए इसके महत्व के आधार पर उनके प्रवेश के लिए केस बनाया गया। दरअसल जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध किए जाने की वजह से अब हेडिंग्ले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन 2 लोगों को स्टेडियम के अंदर जाने से मना कर दिया गया था। उनकी पूरी छानबीन की गई और पाया गया कि जैकेट के अंदर उन दोनों ही लोगों ने जस्ट स्टॉप ऑयल की टी-शर्ट पहनी हुई थी और अपने साथ कुछ बैग भी लाए हुए थे।
इन्हीं सब कारणों की वजह से हेडिंग्ले स्टेडियम की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। टेनिस खेल के द विंबलडन में भी इन प्रदर्शनकारियों ने बाधा डाली थी जिसकी वजह से खेल को थोड़े देर के लिए रोकना पड़ा था। द वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप में भी इन प्रदर्शनकारियों ने टेबल के ऊपर ऑरेंज पाउडर डाल दिया था जिसकी वजह से इस खेल में भी रुकावट देखने को मिली थी।
पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे
पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। बता दें, एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम किया था जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को टीम ने 43 रनों से जीता। तीसरा टेस्ट जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर इंग्लैंड तीसरा टेस्ट हार जाते हैं तो वो इस सीरीज को भी गंवा देंगे।
तीसरे टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 237 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं और उन्होंने अभी तक 142 रनों की बढ़त बनाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशन मार्श 43 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17* रन पर खेल रहे हैं जबकि ट्रेविस हेड ने 52 गेंदों में एक चौके की मदद से 18* रन बना लिए हैं।