BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्क वुड ने माइक्रोफोन को हाईजैक कर बजाया बार्बी गाना, वायरल हुआ वीडियो

#image_title

Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज 2023 खेली जा रही है। सीरीज में चार मैच बाद 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया का सामना, अब 27 जुलाई को सीरीज के आखिरी और 5वें मैच में इंग्लैंड से कींग्सटन ओवल, लंदन में होगा।

तो वहीं इस मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब बेन स्टोक्स पत्रकारों से बातचीत कर रहे होते हैं, तो इसी दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ब्रैकग्राउंड में फेमस ‘बार्बी’ गाना बजा देते हैं। साथ ही जैसी ही वुड ने ये गाना बजाया, तो स्टोक्स को पहले दो समझ नहीं आया ये क्या हुआ, उन्हें बाद में समझ आता है यह मार्क वुड की शरारत है।

दूसरी ओर इस घटना की वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया और यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तो वहीं इस वीडियो को शेयर करते समय इंग्लैंड क्रिकेट ने कैप्शन में लिखा- As Ben Stokes was sitting down for his pre-match press conference… Mark Wood decided to hijack the microphone and have a bit of fun. Barbie 1-0 Oppenheimer.

देखें ये वायरल वीडियो

🎙️ As Ben Stokes was sitting down for his pre-match press conference…

Mark Wood decided to hijack the microphone and have a bit of fun 😂

Barbie 1-0 Oppenheimer. #EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/eXWeRhaEiK

— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2023

इंग्लैंड की नजरें सीरीज में बराबरी करने पर

तो वहीं 27 जुलाई को जब इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया का ओवल, लंदन में सामना करने उतरेगी, तो उसकी नजरें सीरीज में 2-2 की बराबरी करने पर होंगी। गौरतलब है कि मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट मैच को लगभग इंग्लैंड जीत चुकी थी, लेकिन बारिश की वजह से पहले चौथे दिन का खेल खराब हुआ, तो पांचवें दिन का तो खेल ही नहीं हो सका। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना ली थी।

इसके बाद जैसे ही ये मैच ड्राॅ पर खत्म हुआ, तो ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2023 को रिटेन कर लिया। यानि कि अब इंग्लैंड अगर 5वें टेस्ट मैच को जीतती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी, दूसरी ओर अगर ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीता तो वह सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी।

Exit mobile version