Skip to main content

ताजा खबर

Ashes 2023: बारिश के भरोसे बैठी है ऑस्ट्रेलियाई टीम, जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान

Josh Hazlewood (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दें इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। इस टीम की ओर से पहली पारी में सबसे अच्छी बल्लेबाजी मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड ने की।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 592 रन बनाए। दरअसल इंग्लिश टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी जाक क्रावेली ने की। उन्होंने 182 गेंदों का सामना कर 189 रन बनाए। उनके अलावा जो रुट ने भी 84 रनों की और जॉनी बेयरस्टो ने 99 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर चार विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए।

बता दें इस टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 18, डेविड वार्नर ने 28, स्टीव स्मिथ ने 17 और ट्रेविस हेड ने मात्र 1 रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक क्रीज पर मिचेल मार्श भी मौजूद रहें। हालांकि इस मुकाबले में इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेज़लवुड का प्रदर्शन इस मुकाबले में कमाल का रहा। उन्होंने 5 विकेट चटकाएं। बता दें उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, ऑस्ट्रेलिया गेम में वापसी करना जानती है। लेकिन हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि चौथे दिन बारिश हो सकती है जो हमारी टीम के लिए फायदेमंद होगा।

बारिश और लाइट क्रिकेट में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं- जोश हेज़लवुड 

बता दें ESPNCricinfo से बातचीत करते हुए जोश हेज़लवुड ने कहा कि, मुझे बहुत ख़ुशी होगी। यह स्पष्ट रूप से पूर्वानुमान है लेकिन पूर्वानुमान हर समय बदल भी सकते हैं। जाहिर है, बारिश और लाइट क्रिकेट में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं और हमेशा से ऐसा हुआ भी है। तो, हां यहां अगर कुछ ओवर गंवाना भी पड़ें तो हमारी टीम के लिए बहुत अच्छा होगा। इससे हमारा काम भी थोड़ा आसान हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि, आप सिर्फ वाइड और डाउन लेग गेंदबाजी करते हैं और वास्तव में स्कोर करने से रोकते हैं? दअरसल हमने शायद आज फिर से बाउंसरों गेंद पर दौड़ने या कीपर के पास दौड़ने की एक नई रणनीति देखी। यह सिर्फ स्कोरिंग को सीमित करने की कोशिश है और दो गेंद शेष होने पर अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की जा रही है, एक गेंद बची होने के बाद भी अगले ओवर के लिए टेलेंडर को स्ट्राइक पर रखना और इस तरह की चीजें, इसलिए मुझे लगा कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

यहां देखें : ब्रायन लारा ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ, कहा- वह एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन……

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...