AUS vs ENG (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की पकड़ काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन बारिश के कारण इंग्लैंड की जीत की उम्मीद पर पानी फिर सकता है। बारिश के कारण मैच ड्रॉ होने की उम्मीद भी ज्यादा है।
बता दें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत से ही तेज बारिश हुई, जिसके कारण आउटफील्ड गिले हुए। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिन भर बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बारिश के कारण ड्रा हो सकता है चौथा टेस्ट
इंग्लैंड की टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को बराबर करने की संभावना काफी हद तक मैनचेस्टर के मौसम पर निर्भर करती है। अगर पांचवें दिन भी बारिश जारी रही तो बेन स्टोक्स की टीम को जीत हासिल करने के लिए मुश्किल हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच ड्रा करने की उम्मीद करेगी, क्योंकि इससे उन्हें एशेज बरकरार रखने का मौका मिलेगा।
दरअसल, BBC रिपोर्ट की मानें तो, सुबह 10 बजे तक और फिर शाम 6 बजे से भारी बारिश की उम्मीद है, पूरे दिन बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है और तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है। बता दें मौसम की स्थिति इस मुकाबले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
अगर बारिश नहीं रुकती है या फिर मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो यह मैच ड्रॉ हो जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को इससे फायदा हो सकता है क्योंकि वे पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे हैं। मैच का ड्रॉ होने का ये भी मतलब है कि आखिरी मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा नहीं कर पाएगी और एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहने वाली है।