Josh Hazlewood and Pat Cummins (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस समय एशेज 2023 सीरीज खेली जा रही है। बता दें, अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में ही ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू हो रहा है।
इस तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने जोश हेजलवुड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनको इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं जोश हेजलवुड आने वाले तीन मुकाबलों में चोटिल ना हो जाए क्योंकि पिछले 1 या 2 सालों में ऐसा काफी बार हो चुका है।
बता दें, जोश हेजलवुड ने अभी तक दो टेस्ट मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा है। हालांकि पिछले 1 से 2 सालों में ऐसा देखा गया है कि हेजलवुड चोटिल होने की वजह से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में नहीं खेल पाए हैं।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक पैट कमिंस ने कहा कि, ‘ जोश हेजलवुड ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर हमें काफी सावधान रहना होगा। अभी तक जोश हेजलवुड के लिए यह दौरा वैसा ही गया है जैसा उन्होंने सोचा था। उनको किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है लेकिन पिछले 1 से 2 सालों में हमने ऐसा देखा है कि वो काफी बार चोटिल हो चुके हैं।’
तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर पैट कमिंस ने रखा अपना पक्ष
पैट कमिंस ने यह भी कहा कि जोश हेजलवुड की तीसरे टेस्ट में उपलब्धता को लेकर वो टीम मैनेजमेंट से बात करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक अभी तक जोश हेजलवुड ने इस दौरे में 25 से ज्यादा ओवर फेंके हैं और अब टीम उनके प्रदर्शन को काफी बारीकी से देखेगी और फिर आगे सोचेगी। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरा टेस्ट बहुत ही बड़ा होने वाला है और टीम इसको लेकर काफी गंभीर है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जोश हेजलवुड को लेकर काफी बातचीत आपस में की जाएगी। उन्होंने अभी तक 25 से ज्यादा ओवर फेंके हैं। तीसरा टेस्ट मुकाबला सबके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है लेकिन अभी तीन मुकाबले और भी आने बचे हैं। यह बहुत ही बड़ा मैच होगा और सभी खिलाड़ी इसमें पूरी जी जान लगाने के लिए तैयार है।’