(Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 28 जून बुधवार से खेला जाएगा। पहले टेस्ट में हार के बाद अब इंग्लैंड उबरने की कोशिश करेगी। वह अपने रणनीति में बदलाव करते हुए मोईन अली की जगह मार्क वुड और क्रिस वोक्स के नाम पर विचार कर सकती है।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 2021-22 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वुड के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करने की बात कही है। बता दें कि उस सीरीज में मार्क वुड इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
मार्च 2022 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले मार्क का लॉर्ड्स के मैदान पर रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त हैं। इस ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने पांच मुकाबलों में 11.33 की औसत से 27 विकेट और 61.2 की जबरदस्त औसत से 306 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड को चार तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए: नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने मार्क वुड के इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, उसे (वुड) शायद मोईन की जगह होना चाहिए और जो रूट को अपने स्पिनर के रूप में इस्तेमाल करना होगा, इसलिए चार सीमर्स या क्रिस वोक्स के साथ जाएं। लॉर्ड्स में क्रिस वोक्स का रिकॉर्ड अच्छा है, जिससे बल्लेबाजी में मदद मिलेगी और एक और ऑलराउंडर टीम में हो जाएगा। मोईन अली की जगह या तो वोक्स या मार्क वुड। इस विकल्प से इंग्लैंड के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में गहराई आएगी।
उन्होंने इंग्लैंड के प्रदर्शन पर उम्मीद जताते हुए कहा कि, वे निश्चित रूप से जीतना चाहते हैं, जैसा कि सभी इंग्लैंड प्रशंसक चाहते हैं, लेकिन यह भी चाहते हैं कि वे आकर्षक क्रिकेट खेलें।
बर्मिंघम टेस्ट में दो विकेट से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। हालांकि, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के लिए यह साल शानदार रहा है। टीम ने स्टोक्स के नेतृत्व में 14 में से 11 टेस्ट में जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें- तो इसलिए अब टेस्ट क्रिकेट में नाम बनाना चाहते हैं यशस्वी!, खुद किया खुलासा