BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर उनको जमकर लगाई फटकार

#image_title

SYDNEY, AUSTRALIA – AUGUST 25: (EXCLUSIVE COVERAGE) Former Australian cricketer Damien Martyn and his girlfriend are seen on August 25, 2014 in Sydney, Australia. (Photo by KHAP/GC Images)

एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अभी तक इस 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। बता दें, एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच को भी उन्होंने अपने नाम किया था।

तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड जबरदस्त वापसी की ओर से अपने नाम किया। चौथा टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ में समाप्त हुआ। चौथे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया। कई इंग्लिश मीडिया इस चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया की जमकर आलोचना कर रही है कि अगर चौथे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश ना हुई होती तो यह मैच इंग्लैंड ही अपने नाम करता।

इंग्लिश मीडिया की यह बात पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेमियन मार्टिन को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इसको लेकर जमकर भड़ास निकाली। डेमियन मार्टिन के मुताबिक यह सब बातें गलत है और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को बस इसलिए रिटेन किया क्योंकि उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी।

डेमियन मार्टिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया कि, ‘काफी हंसी आ रही है कि ट्विटर में सब लोग इस चीज को लेकर बातचीत कर रहे हैं कि इंग्लैंड 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम इसलिए नहीं कर पाया क्योंकि बारिश हो गई थी। लेकिन सभी लोग यह भूल गए हैं कि ऑस्ट्रेलिया शुरुआत में 2-0 से आगे था।’

ये रहा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ट्वीट:

Quite funny reading through Twitter and all the complaints about England losing the 5 test match series because of rain. Just a thought maybe don’t be 2-0 down. Play the long game for a series win. 😆😆💪💪 #cricket #Ashes2023 #cazball #nomedals #winning

— Damien Martyn🏏 (@damienmartyn) July 24, 2023

बता दें, भले ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन कर लिया हो लेकिन वो अभी भी इस सीरीज में बराबरी कर सकती है। दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 27 जुलाई से कैनिंग्टन के द ओवल में शुरू हो रहा है। तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वो अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

Exit mobile version