BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: पहले टेस्ट में हार के बाद आइसलैंड क्रिकेट ने उड़ाया इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोच का मजाक

#image_title

England and Iceland Cricket. (Image Source: Getty Images/Twitter)

इंग्लैंड को 20 जून को एजबेस्टन में जारी Ashes 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट की मात झेलनी पड़ी। इस हार से इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बहुचर्चित ‘बैजबॉल’ अप्रोच को बहुत बड़ा झटका लगा है, वहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज 2023 टेस्ट में इंग्लैंड की करीबी हार ने टेस्ट क्रिकेट में उनकी फेमस ‘बैजबॉल’ अप्रोच को लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच नई बहस छेड़ दी है। वहीं कुछ लोग बैजबॉल अप्रोच को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जिसमें आइसलैंड क्रिकेट भी शामिल है।

आइसलैंड क्रिकेट ने इंग्लैंड को किया बुरी तरह ट्रोल

दरअसल, आइसलैंड क्रिकेट ने 21 जून को सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एशेज टेस्ट मैच हारने के लिए इंग्लैंड को बहुत बुरी तरह ट्रोल किया है। उन्होंने इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोच को टारगेट करते हुए मेजबान टीम पर एक तीखा कटाक्ष किया है। आइसलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर लिखा, बैजबॉल 0 और बेसिक समझ 1, और इस तरह उन्होंने इंग्लैंड को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है।

यहां देखिए वो ट्विटर पोस्ट –

Bazball 0-1 Basic Common Sense

— Iceland Cricket (@icelandcricket) June 20, 2023

आइसलैंड क्रिकेट ने एक और ट्वीट किया, और बेन स्टोक्स के पहले पारी को मात्र 390+ रनों पर घोषित करने और मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के फैसले की आलोचना की।

यहां पढ़िए: पहला एशेज 2023 टेस्ट जीतकर भी नुकसान में रहा ऑस्ट्रेलिया, तो वहीं इंग्लैंड को अगली जीत के नहीं मिलेंगे पॉइंट्स

आइसलैंड बोर्ड ने इंग्लैंड के कई फैसलों की आलोचना की

उन्होंने कहा, ‘हर किसी को बैजबॉल में वाइकिंग स्पिरिट से प्यार करना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि बहुत कम रनों के साथ पारी घोषित कर दो, एक ऐसे स्पिनर के साथ खेलना, जिसने 2 साल से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट नहीं खेला है, और अपने सबसे अच्छे विकेटकीपर को ड्रॉप कर देना, जो बल्ले के साथ आपके बहुत काम आता है।

Everyone should love the Viking spirit in Bazball. But it shouldn’t mean declaring with too few runs, playing a spinner who hadn’t played first-class cricket for 2 years, and dropping your best keeper who is very handy with the bat.

— Iceland Cricket (@icelandcricket) June 21, 2023

वहीं, आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया और पैट कमिंस की जमकर तारीफ की। खैर, एशेज 2023 एक्शन अब द लॉर्ड्स में शिफ्ट होने के लिए तैयार है, क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 28 जून से शुरू होगा।

Exit mobile version