Sachin Tendulkar (photo source : twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। बता दें टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 263 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 237 रन बनाई। वहीं तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 224 रन ही बना सकी।
वहीं इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 27 रन बना सकी थी और इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 224 रनों की दरकार थी।
वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए खास सुझाव दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, हेडिंग्ले में पहला घंटा महत्वपूर्ण होने वाला है। साथ ही उनका कहना है कि, इंग्लैंड को समझदारी से बल्लेबाजी करना होगा।
हेडिंग्ले में कल पहला घंटा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है- सचिन तेंदुलकर
बता दें सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए सुझाव दिया है। दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, हेडिंग्ले में कल पहला घंटा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। मुझे लगता है कि विकेट बहुत अच्छा खेल रहा है और अगर इंग्लैंड की टीम समझदारी से बल्लेबाजी करती है और सकारात्मक सोच दिखाती है तो वह लक्ष्य तक पहुंच सकती है।
The first hour at Headingley is going to be critical tomorrow.
I feel the wicket is playing absolutely fine and if England bat sensibly and are positive in their approach they will get there. They require discipline in their shot selection with a positive approach and the total…
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 8, 2023
सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा कि, इंग्लैंड को सकारात्मक सोच के साथ शॉट सेलेक्शन में भी समझदारी दिखानी होगी। ऐसे में अगर वे ऐसा करते हैं तो लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। बता दें तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर इंग्लिश टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह सीरीज में बनी रहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
यहां पढ़ें : Ashes 2023: तीसरे टेस्ट को लेकर क्रिस वोक्स ने टीम से की खास अपील, कहा- वह Superhuman जरूर हैं लेकिन हमें…..