BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: डेविड वॉर्नर का स्टाइल सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, बालकनी में बैठकर Solve कर रहे Crossword

#image_title

David Warner (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 88 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 66 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

डेविड वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 73 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि दूसरे सेशन में उनका विकेट जोश टंग ने अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर को बालकनी में आराम से बैठकर पहले सेशन के दौरान क्रॉसवर्ड को सॉल्व करते हुए देखा गया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए।

“And Warner just can’t figure this out”

“What, the bowling strategy?”

“No, 12-across.”

David Warner is doing crosswords in the pavilion. 😂

📸 – Fox Cricket

Listen live: https://t.co/UPuilVUuy5#Ashes pic.twitter.com/WIkq4eOpt2

— ABC SPORT (@abcsport) June 29, 2023

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए

दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 184 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 110 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 93 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।

एलेक्स केरी और पैट कमिंस ने 22 रन- 22 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और ओली रॉबिंसन ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि जो रूट ने 2 विकेट अपने नाम किए। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी की शुरुआत काफी अच्छी तरह से की है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले में 2 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हुए कप्तान पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस दूसरे टेस्ट को इंग्लैंड जरूर अपने नाम करना चाहेगी। 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

Exit mobile version