BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: ‘डेविड वाॅर्नर पर थोड़ा दबाव है, शायद उनका करियर अंत की ओर आ रहा है’- ग्लेन मैग्रा

#image_title

Glenn McGrath and David Warner (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा ने कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर को लेकर कहा है कि द ओवल में जारी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांचवा टेस्ट मैच उनके खेल के सबसे बड़े प्रारूप में आखिरी मैच साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि डेविड वाॅर्नर का बल्ला पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। अपने 100वें टेस्ट मैच में 200 रनों की पारी खेलने के बाद उनके बल्ले से अभी तक कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है। तो वहीं जारी एशेज सीरीज में उनके प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो वह अब तक 9 पारियों में सिर्फ 225 रन ही बना पाए हैं।

दूसरी ओर डेविड वाॅर्नर ने हाल में कहा था कि जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज साबित होने वाली है। लेकिन ग्लेन मैग्रा का इस पर कुछ ही कहना है। मैग्रा के अनुसार डेविड वाॅर्नर अपने टेस्ट करियर के आखिरी समय में चल रहे हैं।

वाॅर्नर को लेकर ग्लेन मैग्रा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एशेज सीरीज में डेविड वाॅर्नर के प्रदर्शन पर ग्लेन मैग्रा ने SENQ Breakfast के अनुसार कहा- इस सीरीज के दौरान डेविड वाॅर्नर पर थोड़ा दबाव है। ओवल टेस्ट की पहली पारी में वे ठीक दिखे थे, लेकिन फिर जल्द ही आउट हो गए। सच कहूं तो दुर्भाग्य से मुझे लगता है कि उनका क्रिकेट करियर अपने अंत की ओर जा रहा है।

दूसरी ओर आपको 36 साल के डेविड वाॅर्नर के टेस्ट करियर के बारे में जानकारी दें तो वह अब तक 109 टेस्ट मैचों में 44.35 की औसत से कुल 8427 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वाॅर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 3 दोहरे शतक, 25 शतक और 35 अर्धशतक मौजूद हैं।

Exit mobile version