Brendon McCullum. (Image Source: Getty Images)
एशेज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई फैंस का दिल जीता। बता दें, पांच मुकाबलों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर अंत हुई। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा।
इस सीरीज में दूसरा टेस्ट लंदन के द लॉर्ड्स में खेला गया था जिसमें जॉनी बेयरस्टो विवादित स्टंपिंग का शिकार हुए थे। दरअसल जॉनी बेयरस्टो को लगा कि गेंद डैड है और इसी वजह से वो अपनी क्रीज को छोड़कर दूसरे छोर की ओर जाने लगे। इतनी देर में ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप्स की ओर फेंका। जॉनी बेयरस्टो कुछ समझ नहीं पाए और उन्हें थर्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिया गया।
इंग्लैंड के कई फैंस इस बात से काफी निराश थे और खुद टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने इसे गलत कहा। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम ने ऐसा करते हुए खेल को और खराब किया है।
ब्रैंडन मैकुलम ने इस पूरी घटना के बाद BBC को बताया कि, ‘मुझे नहीं लगता कि आप हम विरोधी टीम के साथ जल्द ही बीयर पीते हुए नजर आएंगे। आपने जो फैसला लिया है वो बहुत ही गलत है।’ हालांकि अब टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद ब्रैंडन मैकुलम ने इस चीज को लेकर एक बार फिर से अपना पक्ष रखा है।
ब्रैंडन मैकुलम ने अपना बयान बदला
इंडिया टुडे के मुताबिक ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि, ‘हां हम लोग बीयर जरूर पिएंगे। अगर हम लोग पीछे मुड़कर देखें तो उस टेस्ट मुकाबले के बाद मैंने जो भी कहा उसे मैं सही तरीके से समझा नहीं पाया। जो मैं कहना चाह रहा था वो यह था कि हमने भी कुछ गलतियां पहले की है और जब हम उन्हीं फैसलों के बारे में सोचते हैं तो लगता है कि हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह खेल के नियम के अंतर्गत ही सभी को समझना चाहिए।’
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को लेकर ब्रैंडन मैकुलम ने आगे कहा कि, ‘ इंडियन प्रीमियर लीग में मैंने पैट कमिंस को कोचिंग दी है। वो एक चैंपियन है और उन्हें मैं अपने टीम के ही एक साथी जैसा ही मानता हूं।’