BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: जोश हेजलवुड या पैट कमिंस की तरह नहीं बनना चाहते मिचेल स्टार्क!, बताई वजह

#image_title

Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)  ने चल रहे एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद अगले दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया को हेडिंग्ले टेस्ट में तीन विकेट से हार मिली, लेकिन इसके बावजूद मिचेल स्टार्क ने मुकाबले में सात विकेट हासिल किए थे। वह दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और बाकी के टेस्ट मैचों में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

मिचेल स्टार्क ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में सिर्फ एक मुकाबला खेला है, वो भी 2019 सीरीज के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सीमित स्कोर पर रोकने का प्रयास किया। सीरीज के दौरान इकोनॉमी रेट पर फोकस करने के कारण स्टार्क को दरकिनार किया गया। हालांकि, उन्होंने मैनचेस्टर में जीत में चार विकेट लिए, लेकिन उन्हें लगा कि इसका उनके खेल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

मिचेल स्टार्क ने कही ये बातें

बहरहाल, मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में उनके मुताबिक इकोनॉमी बहुत बड़ी भूमिका नहीं निभाने वाली है। यही कारण है कि स्टार्क मानते हैं कि वह अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ एशेज सीरीज खेल रहे हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्टार्क के हवाले से कहा, पिछली बार इकोनॉमी रेट को लेकर काफी फोकस था, जिसके बारे में पूरे दौरे के दौरान लोगों ने बातचीत की थी। हमने उस पर फोकस किया और वह कुछ ऐसा था जिसने वास्तव में एशेज में बरकरार रहने के लिए अच्छा काम किया। लेकिन इससे मेरा एप्रोच प्रभावित हुआ। इसने मेरी कुछ ताकत और ऑस्ट्रेलियाई अटैक में मेरी कुछ भूमिका को छीन लिया।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आगे कहा कि, मैं इस बार इसे बदलने वाला नहीं था और अगर इसका मतलब यह है कि मैं नहीं खेलूंगा, तो ऐसा ही होगा। मैं जोश या कमिंस जैसा बनने की कोशिश करने के बजाय अपनी ताकत और अटैक पर कायम रहूंगा।

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 19 जुलाई से खेला जाएगा और निश्चित रूप से मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें- Ashes 2023: जब Rishi Sunak और Anthony Albanese मजाक-मजाक में एक-दूसरे पर टूट पड़े, वीडियो हुआ वायरल

Exit mobile version