Ben Stokes and Jonny Bairstow. (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए जारी Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट के दौरान एक बार फिर खेल भावना को लेकर बहस चरम पर पहुंच गई, जो इन दो प्रतिद्वंदियों के बीच अब तक के सबसे रोमांचक और विवादित मुकाबलों में से एक था।
इस मैच में कई घटनाओं ने क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन Jonny Bairstow का विवावदित रन-आउट टॉप पर था। जिसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स केरी के साथ-साथ कप्तान पैट कमिंस से भी उलझ बैठे।
Stuart Broad ने Jonny Bairstow के विकेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को स्लेज किया
Stuart Broad लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जितने समय क्रीज पर रहे, वह पैट कमिंस और एलेक्स केरी पर शब्दों से वार करते रहे। दरअसल, दूसरे एशेज 2023 टेस्ट की फाइनल पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ बाउंसर फेंकी, जिसे छोड़ते हुए उन्होंने तुरंत विकेटकीपर या स्लिप कॉर्डन को बिना कोई संकेत दिए अपने बैटिंग साथी बेन स्टोक्स की ओर चलना शुरू कर दिया।
यहां पढ़िए: जॉनी बेयरस्टो के विवादित रनआउट को लेकर गौतम गंभीर ने रखा अपना पक्ष
जिसके बाद कुछ प्लेयर्स ने बेयरस्टो से जानना चाहा कि गेंद डेड है, या नहीं, लेकिन इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बिना किसी परवाह के आगे बढ़ते गए। इस मौके का फायदा उठाकर एलेक्स केरी ने हाथ में आई गेंद से सीधे स्टंप्स बिखेर दिए और रिव्यु के बाद जॉनी बेयरस्टो को रन-आउट करार दिया गया, जो इंग्लैंड टीम के साथ-साथ फैंस को रास नहीं आया।
यहां देखिए किस तरह Jonny Bairstow ने गंवाया अपना विकेट
🤐🤐🤐#EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/dDGCnj4qNm
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2023
जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के तुरंत बाद स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी करने आए और अपने साथी को इस तरह से आउट किए जाने से वह एलेक्स केरी से स्पष्ट रूप से नाराज थे, जिसकी भड़ास उन्होंने तुरंत निकाल दी। क्रीज पर आने के बाद ब्रॉड ने केरी से कहा, “आपको इसके लिए हमेशा याद रखा जाएगा।”
जिसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन पर भी शब्दों से हमला किया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान से कहा, “सचमुच, यह सबसे खराब चीज है, जो मैंने क्रिकेट में कभी देखी है।” जिस पर पैट कमिंस ने कहा, “क्या आपको लगता है कि वह आउट है?”
यहां देखिए Stuart Broad के स्लेज का वायरल वीडियो
Ooof … Broad choosing to hit deep 😅 #Ashes #EnglandCricket #Australia #StuartBroad 🏏 pic.twitter.com/OjGGMs7fyB
— EagleWingzSport (@EagleWingzSport) July 2, 2023