लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा एशेज टेस्ट काफी रोमांचक रहा। मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड ने स्कोर 114/2 से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया को दिन की पहली सफलता बेन डकेट के रूप में मिली। वह 83 रनों की जोरदार पारी खेलकर आउट हुए। डकेट और बेन स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई।
जॉनी बेयरस्टो छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और स्टोक्स के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि, उनकी उम्मीदें तब टूट गई, जब वह अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए।
बेयरस्टो के आउट पर मचा बवाल
इंग्लैंड की पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन की आखिरी गेंद को खेलने के बाद बेयरस्टो दूसरे छोर पर खड़े स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज छोड़कर बाहर निकले ही थे कि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप पर सीधे थ्रो किया। गेंद सीधे जाकर स्टंप पर लगी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रन आउट के लिए अपील की।
थर्ड अंपायर का फैसला कंगारू टीम के पक्ष में आया और बेयरस्टो (10) को पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं इस फैसले से स्टोक्स, बेयरस्टो और लॉर्ड्स के दर्शक खुश नहीं दिखे। उन्हें लगा कि यह गलत तरीके से आउट दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी बेयरस्टो को आउट दिए जाने को लेकर बवाल मचा।
आईसीसी ने दी सफाई
इस बीच आईसीसी ने इसको लेकर अपनी सफाई देते हुए बयान जारी किया है। बयान में कहा गया ICC, एमसीसी के क्रिकेट नियमों के कानून 20.1.2 के अनुसार, गेंद को तब डेड माना जाएगा जब गेंदबाज छोर के अंपायर, फील्डिंग साइड और दोनों बल्लेबाज इसे खेल के रूप में मानना बंद कर दे।
लेकिन इस मामले में एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को क्रीज के बाहर जल्दी जाते हुए देखा और वह रन आउट करने के लिए सतर्क थे। इसलिए, फील्डिंग साइड ने माना कि गेंद अभी भी खेल में है और इसे डेड नहीं माना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीता लॉर्ड्स टेस्ट
मुकाबले की बात करें तो बेन स्टोक्स के तूफानी शतक के बावजूद इंग्लैंड को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जीत के लिए मिले 371 रनों के लक्ष्य के सामने इंग्लिश टीम 327 रन बनाकर आउट हो गई। बेन स्टोक्स ने 155 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वह 2019 एशेज के हेडिंग्ले टेस्ट की तरह टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें- Twitter Reactions: लॉर्ड्स टेस्ट में पांचवें दिन स्टोक्स के तूफानी शतक ने इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा