Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे एशेज टेस्ट मुकाबले से पहले टीम में अलग-अलग क्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें, अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस चौथे टेस्ट को अपने नाम कर लेता है तो वो यह सीरीज को अपने नाम कर लेगा।
इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे बड़ा चिंता का विषय डेविड वॉर्नर का फॉर्म है और कई लोगों को लगता है कि उन्हें चौथे टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी। उनके अलावा और भी खिलाड़ियों की जगह को लेकर टीम मैनेजमेंट में काफी बातचीत हो रही है। हालांकि पैट कमिंस ने यह कह दिया है कि चौथे टेस्ट मुकाबले में भी उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक पैट कमिंस ने कहा कि, ‘हम लोग इसके बारे में बातचीत करेंगे लेकिन मुझे लगता है कि जो टीम तीसरे टेस्ट में खेली थी वही चौथे टेस्ट में भी खेलती हुई नजर आएगी।’
कैमरून ग्रीन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, ‘पिछले हफ्ते से यह बड़ा बदलाव हुआ है। कैमरुन ग्रीन वापस आ चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आप 7 अच्छे बल्लेबाजों को और एक कीपर को अपनी टीम में कैसे फिट करेंगे? आपको किसी को तो बाहर करना ही होगा।’
परिस्थिति के हिसाब से हम फैसला लेंगे: पैट कमिंस
पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी कॉन्बिनेशन को लेकर कहा कि यह परिस्थिति को देखकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने युवा स्पिनर टॉड मर्फी का उदाहरण देते हुए कहा कि हम उनसे थोड़ा पहले गेंदबाजी करवा सकते थे लेकिन गेंद उस समय काफी स्विंग हो रही थी।
पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘हर परिस्थिति काफी अलग होती है। हमने एक मुकाबला भारत में भी खेला था और जो भी फैसले लिए जाते हैं वो परिस्थिति को देखकर ही लिए जाते हैं। जैसे मैंने पिछले हफ्ते मर्फी को लेकर कहा था कि हम उनसे और भी ओवर करवा सकते थे लेकिन उस समय गेंद थोड़ी ज्यादा स्विंग हो रही थी।’