Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच द ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान इंग्लैंड पहले ही दिन पहली पारी में 283 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसका बड़ा कारण मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी रही है। मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किया। आपको बता दें मिचेल स्टार्क कंधे की चोट के साथ पांचवें टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन मिचेल स्टार्क ने मैच शुरू होने से पहले स्पष्ट किया था कि वह बैठेंगे नहीं बल्कि मैच खेलेंगे।
मैं अभी भी गेंदबाजी करने में सक्षम हूं- मिचेल स्टार्क
पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक को अपना निशाना बनाया। मिचेल स्टार्क ने 43वें ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को (85 रन) पर आउट किया। इसी के साथ स्टार्क ने बेन स्टोक्स (3 रन), क्रिस वोक्स (36 रन) और स्टुअर्ट ब्रॉड को (7 रन) पर आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
मैच शुरू होने से पहले अपनी चोट को लेकर बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने ESPNCricinfo पर बताया, ‘मुझे स्कैन या ऐसी किसी चीज में कोई दिलचस्पी नहीं हैं, हम सप्ताह के अंत में इसके बारे में चिंता करेंगे। बस यहां थोड़ी असुविधा है, ऐसी ज्वाइंट में कुछ चल रहा है। कुछ भी बड़ा नहीं है और मैं अभी भी गेंदबाजी करने और वह करने में सक्षम हूं जो मुझे करने की जरूरत है।’
यह भी पढ़े- ENG vs AUS 5th Test: पहले दिन इंग्लैंड 283 पर सिमटी, दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1
वहीं बात मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर को वापस से एक शुरूआत जरूर मिली थी। लेकिन वह 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स के हाथों (24 रन) पर विकेट गंवा बैठे।
उस्मान ख्वाजा (26 रन) और मार्नस लाबुशेन (2 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। दूसरे दिन दोनों ही टीमें शानदार खेल दिखाना चाहेगी। मेजबान इंग्लैंड की मंशा सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करने की है वहीं ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहता है।