Rehan Ahmed and Moeen Ali. (Image Source: ECB/Getty Images)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जारी Ashes 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिससे मेजबान टीम ठीक से उबर भी नहीं पाई थी कि उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले संभवतः एक बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, एशेज 2023 के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले मोईन अली ने पहले मैच के दौरान अपनी उंगली चोटिल कर दी थी, जिससे वह अब तक रिकवर नहीं हुए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एशेज 2023 टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है, जिसके लिए अनुभवी ऑलराउंडर के पास चोट से ठीक होने के लिए केवल चार दिन रह गए हैं।
क्या Rehan Ahmed लॉर्ड्स में एशेज डेब्यू करेंगे?
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 23 जून को युवा स्पिनर Rehan Ahmed को मोईन अली के कवर के रूप में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एशेज स्क्वॉड में शामिल किया है। रेहान अहमद का चयन थोड़ा हैरान कर देने वाला है।
यहां पढ़िए: इंग्लैंड के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले थे रिकी पोंटिंग! पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें, 18-वर्षीय रेहान अहमद ने इंग्लैंड के लिए अब तक केवल एक टेस्ट टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। रेहान दिसंबर 2022 में कराची में पांच विकेट लेकर मेंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने थे।
रेहान 28 जून को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज 2023 टेस्ट से पहले 25 जून तक लंदन में इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। रेहान ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके कारण उन्हें अली के कवर के रूप में एशेज स्क्वॉड में जगह मिली है।
यहां देखिए इंग्लैंड का अपडेटेड स्क्वॉड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।