Marnus Labuschagne. (Photo Source: Getty Images)
इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 173 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए।
अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा रहा है। अभी तक खेले जा चुके तीन टेस्ट मुकाबले में भी उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। बता दें, यह शतक मार्नस लाबुशेन का इंग्लिश सरजमीं पर पहला शतक है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने इस बात की खुशी जताई कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में शतक जड़ा लेकिन उन्हें इस बात का दुख भी था कि वो टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हालांकि उन्हें इस बात की खुशी भी हुई कि उन्होंने काफी अच्छी तकनीक के साथ बल्लेबाजी की और गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
हम बस इस टेस्ट मुकाबले को बचाना चाहते हैं: मार्नस लाबुशेन
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि, ‘मैं आपको यह नहीं समझा सकता हूं जो इस समय महसूस कर रहा हूं। टेस्ट शतक जड़ना हमेशा ही सबके लिए काफी स्पेशल होता है। ऐसा हमेशा नहीं होता लेकिन मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि टी ब्रेक तक मैं अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मैच की बात की जाए तो मुझे अपनी तकनीक के ऊपर भरोसा था और जिस तरह से मैं बल्लेबाजी कर रहा था उसे देख कर भी मुझे उम्मीद थी कि मैं शतक जड़ दूंगा। मैं बस अपनी ताकत पर भरोसा जताया और खेल इंग्लैंड से दूर ले गया।’
मार्नस लाबुशेन ने आगे कहा कि, ‘हमें अब बस इंग्लैंड की पहली पारी के टोटल से 60 रन और बनाने है। विकेट काफी अच्छा है और सुबह हमारे लिए थोड़ी चुनौती जरूर होगी क्योंकि गेंद स्विंग हो रही होगी। हमें बस इस टेस्ट मैच को बचाना है और एशेज को रिटेन करना है।’