BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: ‘ओल्ड फैशन वाला कप्तान’- पैट कमिंस को लेकर बोले रिकी पोंटिंग

#image_title

Pat Cummins and Ricky Ponting (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, और फिल्हाल दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

गौरतल है कि पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पैट कमिंस को, मैच दौरान उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति को लेकर उन्हें ओल्ड फैशन वाला कप्तान करार दिया है।

पैट कमिंस को लेकर रिकी पोंटिंग ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले रिकी पोंटिंग ने पैट कमिंस को लेकर आईसीसी रिव्यू शो पर कहा- देखिए पैट (कमिंस) अभी कप्तानी में काफी नए हैं।

पोंटिंग ने आगे कहा- हम ये नहीं भूलें कि वह यह सिर्फ कुछ सालों से ही कर रहे हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि उसने इस दौरान काफी कुछ सीखा है। मैं पैट से बिल्कुल भी सवाल नहीं करना जा रहा हूं, क्योंकि फैक्ट ये है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। और यह दिखाता है कि उसने सीरीज में शानदार कप्तानी की है। वह मैदान पर अपनी योजनाओं से एक ओल्ड फैशन वाला कप्तान नजर आता है।

दूसरी तरफ आपको पैट कमिंस की कप्तानी के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने साल 2021 में टिम पेन द्वारा एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ने के बाद कंगारू टीम की कमान संभाली थी। तो वहीं तब से लेकर अब तक वह ऑस्ट्रेलिया को एशेज चैंपियन के साथ, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्राॅफी भी कंगारू टीम को अपनी कप्तानी में जिता चुके हैं।

Exit mobile version