BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया को Stuart Broad की खुली चेतावनी, ‘हेडिंग्ले में इंग्लैंड फैंस के अटैक से बचना होगा मुश्किल’

#image_title

Stuart Broad. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही Ashes 2023 सीरीज इस समय 2-0 की बढ़त के साथ मेहमान टीम के पक्ष में हैं, और अब उन्हें प्रतिष्ठित खिताब पर दोबारा कब्जा करने के लिए केवल 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में जीत की जरुरत है।

इस बीच, इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया को तीसरे एशेज 2023 टेस्ट में हराने और स्कोर 2-1 करने के लिए मेजबान टीम को हेडिंग्ले में फैंस के सपोर्ट का उपयोग अपने फायदे के लिए करना होगा।

Stuart Broad ने तो ऑस्ट्रेलिया पर हल्ला बोल दिया है!

आपको बता दें, जॉनी बेयरस्टो को लॉर्ड्स टेस्ट में एलेक्स केरी द्वारा विवादित रूप से रन-आउट किए जाने से इंग्लैंड के फैंस इस समय भड़के हुए है, और वे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की हालत खराब करने वाले हैं, और स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि इंग्लैंड को इसका फायदा उठाना होगा।

यहां पढ़िए: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के “क्राइबेबीज” हमले पर Ben Stokes ने किया अपने अंदाज में पलटवार

स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा: “मैं एलेक्स केरी द्वारा जॉनी बेयरस्टो को रन-आउट किए जाने से नाराज नहीं हूं, बल्कि मुझे इस बात की नाराजगी है कि पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी अपील वापस नहीं ली, उन्होंने अपील को बरकरार रखा। तो अब हमें इस सप्ताह अपने फायदे के लिए हेडिंग्ले के माहौल का उपयोग करना होगा, जहां फैंस को शांत रख पाना मुश्किल होता है।”

अब यह एशेज सीरीज गोलीबारी में बदल गई है: Stuart Broad

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा. “अब यह एशेज सीरीज गोलीबारी में बदल गई है, और हमें पूरा विश्वास है कि हम अभी भी यह सीरीज जीत कर सकते हैं। इसलिए मैं अगले तीनों मैचों में लगातार खेलने के लिए तैयार हूं, हालांकि, चयन मेरे हाथ में नहीं है, लेकिम मुझे अपनी टीम की जीत में योगदान देकर खुशी होगी।”

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि एलेक्स केरी ने खेल के नियमों के अधीन रहकर जॉनी बेयरस्टो को रन-आउट किया था इसलिए उन्हें अपनी अपील वापस लेने की कोई जरुरत नहीं थी!

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

Exit mobile version