Steve Smith (Pic Source-Twitter)
इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes Test खेला जा रहा है। पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को इस पहले टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए 174 रनों की जरूरत है और उनके 7 विकेट बचे हुए हैं। इंग्लैंड की बात की जाए तो वो भी अभी तक इस टेस्ट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
इंग्लिश फैंस भी अपनी टीम को जमकर चीयर कर रहे हैं। हालांकि मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला। एजबेस्टन में जब स्टीव स्मिथ फील्डिंग कर रहे थे तब सभी इंग्लिश दर्शकों ने एक गाना गाना शुरू कर दिया जिसको सुन स्टीव स्मिथ नाखुश हो गए। दरअसल इंग्लिश फैंस यह गाना इसलिए गा रहे थे क्योंकि इससे स्मिथ को सैंडपेपर घटना के बारे में याद आ जाए।
बता दें, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में सैंडपेपर मामला हुआ था तब स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने देशवासियों से माफी मांगी थी और वो रोने लगे थे। इंग्लिश फैंस ने खेल के चौथे दिन गाना गाया, ‘स्टीव हमने देखा कि आप Telly में रो रहे थे।’
ये रही वीडियो:
The best sports crowds are English or Aussie pic.twitter.com/X6SLVJFzLY
— Nikhil Mehra (@TweetinderKaul) June 19, 2023
Heartbreaking. Steve Smith has broken down delivering a message to young Aussie cricket fans. pic.twitter.com/l14AsvAhXz
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 29, 2018
मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को आठ विकेट पर 393 रन पर घोषित कर दिया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 386 रन बनाए। इंग्लैंड ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का टारगेट दिया।
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट ने 55 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक ने 52 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 43 रनों का योगदान दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 81 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि स्कॉट बोलैंड ने अभी तक 13* रन बना लिए हैं।