BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: इयोन मोर्गन ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेम प्लान पर उठाया सवाल, कहा- उन्होंने वैसी बल्लेबाजी नहीं की जैसा…..

#image_title

Eoin Morgan (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है। बता दें टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन बना सकी थी।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने मात्र 237 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 116 रन ही बना सकी। साथ ही कंगारू टीम ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक चार विकेट भी खो दिए थे। हालांक इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 142 रनों से आगे है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं की- इयोन मोर्गन 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं की। उन्हें फायदा उठाना चाहिए था क्योंकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम खेल में स्पष्ट रूप से आगे थी।

बता दें Sky Sports पर  बातचीत करते हुए इयोन मॉर्गन ने कहा कि, मैं इस विचार से सहमत हूं कि जब आप टॉप पर होते हैं तो आप वास्तव में कोशिश करते हैं। दरअसल हम सालों से ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के इतने सकारात्मक रहने के आदी हो गए हैं कि जब भी वे लंबे समय तक या defensively खेलने की कोशिश करते हैं, तो आप तुरंत कह देते हैं कि, यहां क्या हो रहा है? लेकिन इस बार मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल आप थोड़े गंभीर हो सकते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया है। उन्होंने उस टीम की तरह बल्लेबाजी नहीं की जो खेल में आगे रही हो क्योंकि मैं उन्हें इस समय वहीं देख रहा हूं। बता दें अब क्रीज पर ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श मौजूद हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

यहां पढ़ें : विराट और रोहित को टी-20 टीम में न देखकर हैरान हुए सौरव गांगुली, कहा- इस फैसले से हैरान हूं

Exit mobile version