England Cricket team (Photo Source: Twitter)
Ashes 2023: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज (Ashes) सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बेन स्टोक्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट में भी इंग्लिश टीम उसी स्क्वॉड के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से 23 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इससे पहले हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श की शतक की बदौलत 263 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम स्टोक्स के 80 रनों की पारी के बावजूद 237 रनों पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों की बढ़त मिली।
खेल के तीसरे दिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम स्टंप्स से ठीक पहले अपनी दूसरी पारी में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य मिला। इसे इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैरी ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 44 रन बनाए। अंत में वोक्स (32*) और मार्क वुड (16*) ने इंग्लैंड को जीत दिलाई।
तीसरे टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में खुद को बनाए रखा है। अब मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट पर बेन स्टोक्स एंड कंपनी की नजर होगी। अगर वे इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेते हैं तो यह उनके लिए शानदार वापसी होगी और सीरीज जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी। फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से पीछे है।
यहां देखिए चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।