Josh Hazlewood (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है।
बता दें इस साल जून की शुरुआत में द ओवल में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में जोश हेज़लवुड को खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं वह एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले चोट से उबर रहे थे। हालांकि, हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिए जाने से पहले उन्होंने पहले दो टेस्ट में गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने विकेट भी चटकाए थे।
जोश हेज़लवुड को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में मिला मौका
वहीं जोश हेज़लवुड को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शामिल किया गया है। दरअसल पहली बार ऑस्ट्रेलिया स्पेशलिस्ट स्पिनर के बिना टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी। वहीं लीड्स में तीन विकेट से हारने के बाद यह टीम स्कॉट बोलैंड को अगले टेस्ट के लिए बाहर कर सकती है।
बता दें जोश हेज़लवुड की वापसी की जानकारी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके टॉप पांच में बदलाव नहीं होगा और वे युवा स्पिनर टॉड मर्फी को अगले टेस्ट मैच में भी जगह नहीं मिलेगी। वहीं इस बीच यह उम्मीद की जा रही है कि कैमरून ग्रीन चौथे टेस्ट का हिस्सा हो सकते हैं। दरअसल वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लीड्स टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
उनकी जगह पर मिचेल मार्श ने हेडिंग्ले में शानदार शतक जड़कर सबको काफी प्रभावित किया था। वहीं जोश हेजलवुड का कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया चाहता था कि वह आखिरी दो मैचों के लिए फिट हो जाएं। इसका कारण यह था कि शायद मुझे पिछले दो मैचों के लिए तैयार करना था। मैं जानता हूं कि वे बैक-टू-बैक हैं लेकिन हमने बहुत अधिक ओवर नहीं फेंके हैं। लेकिन उम्मीद है कि अब मैं बेहतर स्थिति में हूं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेज़लवुड
यहां पढ़ें : नए कोच की तलाश में हैं सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स; इस फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं Andy Flower