BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ashes 2023: इंग्लैंड की नई ब्रांड से प्रभावित होकर AB de Villiers ने कहा- ‘एमएस धोनी की….”

#image_title

England and AB de Villiers. (Image Source: Getty Images/Instagram)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान AB de Villiers ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की नई आक्रामक अप्रोच की जमकर तारीफ की है। जब से बेन स्टोक्स की बतौर टेस्ट कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम की बतौर मुख्य कोच नियुक्ति हुई है, इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नक्शा ही बदल गया है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में क्रांति ला दी है।

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद अपनी बैजबॉल स्टाइल से ऑस्ट्रेलिया का परिचय कराया है। हालांकि, बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम को एशेज 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पारी 393 रनों पर घोषित कर एबी डिविलियर्स को कुछ ज्यादा ही प्रभावित कर दिया है।

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की नई ब्रांड से बेहद प्रभावित हैं एबी डिविलियर्स

दरअसल, इंग्लैंड के इस नए ब्रांड की तारीफ करते हुए पूर्व दिग्गज ने कहा कि लोग इसे कुछ भी नाम दे, लेकिन इसे स्मार्ट क्रिकेट खेलना कहते हैं, और इंग्लैंड जिस तरह से बल्लेबाजी करता है, वह शानदार है। डिविलियर्स ने आगे कहा कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम केवल जीतने पर फोकस कर रही, और खिलाड़ी बहुत अधिक जोखिम उठा रहे हैं, वहीं कप्तान स्टोक्स भी कठिन निर्णय लेने से कतराते नहीं हैं।

यहां पढ़िए: Ashes 2023 से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

एबी डिविलियर्स ने ट्विटर पर लिखा: “मैंने पहले एशेज 2023 टेस्ट मैच से पहले बर्मिंघम के मौसम पर गौर नहीं किया। जिस तरह से इंग्लैंड ने खेला, उससे उनके इरादे साफ दिखाई देते हैं। आप इसे जो चाहें कहें, कुछ लोग बैजबॉल कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्मार्ट क्रिकेट है। सर्वश्रेष्ठ टीमें किसी भी स्थिति में खुद को ढालने और खेलने के लिए तैयार रहती हैं, जो अंततः उन्हें बाकी टीमों की तुलना में अधिक जीत की संभावनाएं देती है।

एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की तुलना CSK से की

चाहे वह पारी घोषित करने के कठिन निर्णय हो, या बहुत अधिक रिवर्स स्वीप खेलना हो, चाहे जो भी हो, वे हर चांस लेती है। इसे प्रभावशाली बनाने का एकमात्र तरीका है कि टीम का प्रत्येक व्यक्ति से अपना बेस्ट दें, कोई ईगो नहीं, आंकड़ों की कोई चिंता नहीं, आप बस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए पूरी तरह से खुद को झोंक दें। इस समय मैं इंग्लैंड की टीम को इसी तरह खेलते हुए देख रहा हूं। आईपीएल में एमएस धोनी और उनकी टीम CSK भी ऐसा ही खेलती है।”

I never looked at the Birmingham weather leading up to this Test match. The way England played now makes sense. Call it what you want, some say Bazz Ball, I just think it’s smart Cricket. The best teams are prepared to adapt and play situations in a way that’ll ultimately put…

— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) June 20, 2023

Exit mobile version