Cameron Green (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने भाग्य का साथ मिलने की वजह से कंगारू टीम द्वारा एशेज सीरीज 2023 रिटेन करने पर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में, मेजबान टीम पहली पारी में 592 रन और ऑस्ट्रेलिया पर 275 रनों की मजबूत लीड बनाकर मैच में आगे चल रही थी।
लेकिन बारिश की वजह से पहले चौथे दिन का खेल सिर्फ 30 ओवर का हो सका, तो उसके बाद पांचवा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। बता दें कि अगर बारिश की वजह से यह मैच ड्राॅ ना होता तो शायद सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड 2-2 की बराबरी पर होती। तो वहीं अब कैमरन ग्रीन ने इस बात को स्वीकारा है कि उनकी टीम मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पीछे चल रही थी और भाग्य ने कंगारू टीम का साथ दिया, जिसकी वजह से वह एशेज सीरीज रिटेन कर पाए।
कैमरन ग्रीन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा एशेज सीरीज 2023 रिटेन करने के बाद कैमरन ग्रीन ने cricket.com.au. को बड़ा बयान दिया है। ग्रीन ने कहा- मुझे लगता है कि हम निश्चित रूप से वहां (मैनचेस्टर) एक मैच हारने से बच निकले हैं। इस बात से इनकार करने को कोई मतलब नहीं है कि हम मैच में काफी पीछे थे।
ग्रीन ने आगे कहा- आप एक मैच के दौरान ये कभी नहीं जान पाते कि आगे क्या होगा। क्रिकेट एक मजेदार खेल है। लेकिन इंग्लैंड ने मैच में अपना दबदबा बना लिया था। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला और वहां से बाहर आ गए। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश हमारे पक्ष में गई। आप बस इस बात को स्वीकार कर, अगले मैच के लिए आगे बढ़े।
दूसरी ओर आपको बता दें कि अब एशेज सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कींग्सटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। और देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?