Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)
Ashes 2023 का पांचवा टेस्ट मुकाबले इस समय काफी रोमांचक स्थिति में है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 377 रनों की बढ़त बनाई थी। हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को एक इंग्लिश फैन ने कुछ कहा जो लाबुशेन को अच्छा नहीं लगा।
बता दें, पांचवी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब एक इंग्लिश सपोर्टर ने मार्नस लाबुशेन को कुछ कहा जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अच्छा नहीं लगा। इस बातचीत पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी शामिल हो गए और उन्होंने इंग्लिश फैन को शांत रहने को कहा और उसके बाद वो लाबुशेन को ड्रेसिंग रूम वापस ले गए।
यह रही वीडियो:
Not quite the MCC Long Room at Lords. But @marnus3cricket and @Uz_Khawaja clearly not happy with this Englishman at the end of a frustrating day 3 for the Aussies! #boring #Ashes #ENGvsAUS pic.twitter.com/i0m5wM8bUY
— Pat McCormick (@pat_mccormickk) July 30, 2023
बता दें, ऑस्ट्रेलिया को पांचवा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 385 रनों की जरूरत है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी कंगारू टीम ने जीत दर्ज की थी।
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की और इस मुकाबले को अपने नाम किया। चौथा टेस्ट मुकाबला भी इंग्लैंड अपने नाम कर सकता था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच खेला नहीं जा सका और यह ड्रॉ में समाप्त हुआ। दोनों ही टीमें पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच को जीतना चाहेगी।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने इस पांचवे टेस्ट मुकाबले में काफी अच्छी शुरुआत की है। अब देखना यह है कि क्या ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अपने नाम कर पाएगा या नहीं। यह इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का भी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। उन्होंने 29 जुलाई को इस बात की घोषणा की थी कि वो एशेज के पांचवे टेस्ट मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।