Moeen Ali and Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
हेडिंग्ले में खेले गए एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में ऑलराउंडर मोईन अली को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया जिसको देख तमाम लोग आश्चर्यचकित रह गए। अब इसी को लेकर इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा खुलासा किया है।
बेन स्टोक्स के मुताबिक अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली ने मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को कहा था कि वो तीसरे टेस्ट मुकाबले की आखिरी पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
बेन स्टोक्स ने यह भी कहा कि उन्हें और ब्रैंडन मैकुलम को इस बात पर पूरा भरोसा था कि मोईन अली ऊपर आकर भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। बता दें, तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में मोईन अली अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए।
मोईन अली ने खुद यह बात ब्रैंडन मैकुलम से कही: बेन स्टोक्स
क्रिकेट.कॉम.एयू के मुताबिक बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘मोईन अली ब्रैंडन मैकुलम के पास आए और उन्होंने कहा कि मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने जाना है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मैं ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बना सकता हूं। जब हमने इसके बारे में सोचा तो हमें भी लगा कि ऐसा हो सकता है, वो नंबर 7 की जगह ऊपर आकर खेल में थोड़ा बदलाव जरूर ला सकते हैं।’
इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मुझे यह देखकर काफी खुशी महसूस हो रही है कि मोईन अली खुद इन परिस्थितियों में अपने आप को डाल रहे हैं। वो सिर्फ अपनी टीम की मदद सकारात्मक तरीके से करना चाहते हैं। मैंने जब कप्तानी की भूमिका ली थी तब मैंने यह कहा था कि मुझे 10 और ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो अपने लिए ना खेले बल्कि अपनी टीम के लिए खेलें और अब जब मोईन अली ब्रैंडन मैकुलम के पास जाकर यह बात बोली है तो मुझे लगता है कि हम लोग एक काफी अच्छी टीम है।’