Arshdeep Singh (Source X)
Arshdeep Singh की जल्दबाजी के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच टाई हो गया था, टीम इंडिया जीत के काफी करीब आ गई थी लेकिन फिर एक शॉट ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। उसके बाद से अर्शदीप सिंह सभी के निशाने पर आए हुए हैं, इस बीच ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी अकेले में ज्यादा समय बिता रहा है। जिसका सबूत अर्शदीप की इंस्टा स्टोरी दे रही है, साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने आखिरी पोस्ट के कमेंट बॉक्स को भी बंद कर दिया है अब।
फैन्स ने बुरी तरह Troll किया है Arshdeep Singh को
जी हां, टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 1 रन चाहिए थे जीतने के लिए, लेकिन फिर Arshdeep Singh के एक गलत शॉट ने सब कुछ खराब कर दिया और टीम इंडिया भी ऑल आउट हो गई। बस उसकी के बाद से फैन्स ने अर्शदीप को बुरी तरह Troll करना शुरू कर दिया, कोई उन्हें अजीब-अजीब नाम दे रहा है तो कोई उनके इंस्टा पोस्ट पर गालियां देने में लगा है। वहीं मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित भी इस खिलाड़ी से काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे थे।
काफी ज्यादा टेंशन में हैं Arshdeep Singh अब
*इन समय फैन्स के निशाने पर आए हुए हैं गेंदबाज Arshdeep Singh
*इस बीच तेज गेंदबाज ने शेयर किया इंस्टा स्टोरी पर एक Boomerang।
*गेंदबाज अर्शदीप ने इस Boomerang में दिखाया है कोलंबो का एक समंदर।
*शायद अर्शदीप सिंह पहले वनडे के बारे में सोचकर अकेले में समय बिता रहे हैं।
कुछ इस तरह आउट हुआ था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
What a dramatic turn of events! 😲
Back-to-back wickets for skipper Asalanka turned the game on its head, with the match tied! 😶🌫️
Watch #SLvIND ODI series LIVE on #SonyLIV 🍿 pic.twitter.com/qwu5rmlZIQ
— Sony LIV (@SonyLIV) August 2, 2024
दूसरे वनडे मैच की संभावित प्लेइंग इलवेन कुछ इस प्रकार है
श्रीलंका
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानागे, दुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, असिथा फर्नांडो,, अकीला धनंजया, असिथा फर्नांडो।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।