Hardik Pandya, IPL 2024 (Photo Source X)
आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार तीन मैच हार चुकी है। सीजन की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस में काफी गुस्सा है और इसका असर अब तक देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके साथ ही पांड्या की कप्तानी ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह खुद पहला ओवर डाला, उसके बाद रोहित शर्मा को 30 गज दायरे के बाहर बाउंड्री लाइन पर नचाया फिर उनकी गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा को धक्का देने का वीडियो उनके लिए काल बन गया था। इतने एटीट्यूड के बाद भी उनसे ढंग से कप्तानी नहीं हुई और मुंबई 3 मैच हार गई, जिसने पूरी तरह से आग में घी डालने का काम किया। जिसके वजह से पांड्या को होमग्राउंड में ही उनके फैंस ने निशाना बनाया और Boo किया। उन्हें फैंस की तरफ से इंटरनेट पर जो नफरत मिल रही थी अब वह और अधिक बढ़कर स्टेडियम तक पहुंच गई है।
एक ओर जहां हार्दिक को फैंस से नफरत का सामना करना पड़ रहा है वहीं, उन्हें लगातार मुंबई इंडियंस की टीम से सपोर्ट दिया जा रहा है। अपने कप्तान को लेकर आए दिन मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। फिलहाल एक वीडियो मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किया गया है जिसमें पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) उन्हें हौसला दे रहे हैं।
अंबाती रायडू ने हार्दिक पांड्या को लगाया गले- देखें वीडियो
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
वीडियो में देख सकते हैं कि, हार्दिक पांड्या काफी उदास लग रहे हैं, और उनकी आँखें थोड़ी नम है। इस बीच अंबाती रायडू आते हैं और हार्दिक पांडया से कुछ बातें करते हुए उन्हें गले लगाते हैं और उनकें स्ट्रॉंग होने की बात कहते हैं। इसपर मुंबई इंडियंस ने कैप्शन दिया है कि, “हम क्यों नीचे गिरते हैं? ताकि हमें पता चले कि गिरकर कैसे खुद को उठाना है।”
उम्मीद है कि, हार्दिक को अगले मैच में थोड़ी कम नफरत मिले और वह बतौर खिलाड़ी और कप्तान अच्छा कमबैक दिखाए।