BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

All India Buchi Invitational Tournament: जाने इसके शेड्यूल, ग्रुप, वेन्यू और बाकी सभी चीजों के बारे में यहां

All India Buchi Invitational Tournament जाने इसके शेड्यूल ग्रुप वेन्यू और बाकी सभी चीजों के बारे में यहां

All India Buchi Invitational Tournament जाने इसके शेड्यूल ग्रुप वेन्यू और बाकी सभी चीजों के बारे में यहां

TNCA (Pic Source-X)

6 सालों के लंबे अंतराल के बाद All India Buchi Invitational Tournament 15 अगस्त 2024 से शुरू हो रहा है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें, All India Buchi Invitational Tournament भारतीय घरेलू क्रिकेट के शुरुआती टूर्नामेंट में से एक है जिसके हर सीजन में कई बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा गया है। पिछले कुछ सालों में यह टूर्नामेंट पूरी तरीके से खो चुका था लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन का मानना है कि अब All India Buchi Invitational Tournament के जरिए कई युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों को अपना शानदार प्रदर्शन दुनिया के सामने रखने का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। यह सभी मुकाबले तमिलनाडु के चार वेन्यू में खेले जाएंगे जिनके नाम है सलेम, कोयंबटूर, नाथम और Tirunelveli।’ यह टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज मुकाबलों की तरह चार दिनों के लाल गेंद फॉर्मेट में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल Tirunelveli में होगा जबकि दूसरा नाथम में खेला जाएगा। विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 3 लाख रुपए मिलेंगे जबकि रनर-अप टीम को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

ग्रुप A में मध्य प्रदेश, झारखंड और हैदराबाद को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में रेलवे, गुजरात और TNCA प्रेसिडेंट XI है। ग्रुप सी में मुंबई, हरियाणा और TNCA XI है जबकि ग्रुप डी में जम्मू और कश्मीर, बड़ौदा और छत्तीसगढ़ है। इस टूर्नामेंट का पहला राउंड 15 अगस्त से 18 अगस्त तक खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा राउंड 21 अगस्त से 24 अगस्त और 27 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबला 2 सितंबर से 5 सितंबर को होंगे जबकि फाइनल मैच 8 से 11 सितंबर तक नाथम में खेला जाएगा।

All India Buchi Invitational Tournament का पूरा शेड्यूल यह रहा:

डेट मुकाबले वेन्यू
अगस्त 15-18 मध्य प्रदेश vs झारखंड तिरुनेलवेली
अगस्त 15-18 रेलवे vs गुजरात सलेम
अगस्त 15-18 मुंबई vs हरियाणा Coimbatore
अगस्त 15-18 जम्मू और कश्मीर vs छत्तीसगढ़ नाथम
अगस्त 21-24 झारखंड vs हैदराबाद तिरुनेलवेली
अगस्त 21-24 रेलवे vs TNCA President’s XI सलेम
अगस्त 21-24  हरियाणा vs TNCA XI कोयंबटूर
अगस्त 21-24 जम्मू और कश्मीर vs बड़ौदा नाथम
अगस्त 27-30 मध्य प्रदेश vs हैदराबाद तिरुनेलवेली
अगस्त 27-30 गुजरात vs TNCA President’s XI सलेम
अगस्त 27-30 TNCA XI vs मुंबई कोयंबटूर
अगस्त 27-30 बड़ौदा vs छत्तीसगढ़ नाथम
सितंबर 02-05 पहला सेमीफाइनल तिरुनेलवेली
सितंबर 02-05 दूसरा सेमीफाइनल नाथम
सितंबर 08-11 फाइनल नाथम
Exit mobile version