Ajit Agarkar, Rohit And Gill (Image Credit- Instagram)
इस बार IPL 2024 में शुभमन गिल ने गुजरात टीम की कप्तानी थी, लेकिन गिल बतौर कप्तान अपने पहले सीजन में सफल नहीं हो पाए। इन सभी के बीच कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ था टी20 वर्ल्ड कप के लिए, लेकिन इस टीम में गिल का चयन नहीं हुआ था और उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों लिस्ट में रखा है। ऐसे में चयन ना होने का गुस्सा अब बल्लेबाज का मैदान पर देखने को मिला।
कौन-कौन है रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, उससे सभी फैन्स काफी खुश हैं। लेकिन इस टीम से कुछ फैन्स हैरान भी है, जिसका कारण रिंकू सिंह है। जहां शुभमन गिल के अलावा रिंकू सिंह का नाम भी रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में, साथ ही खलील और आवेश भी इस सूची का हिस्सा हैं। तो इस बार मुख्य टीम में संजू सैमसन और युजी चहल को देख फैन्स काफी खुश हैं, अब देखना अहम होगा की उनको मौका मिलता है या नहीं।
शतक पूरा करते ही शुभमन गिल मैदान पर किसे दे रहे थे गालियां?
*GT के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई के खिलाफ ठोका था शानदार शतक।
*वहीं शतक लगाने के बाद गुस्से में गाली देते हुए नजर आए कप्तान गिल।
*ऐसा लगा टी20 वर्ल्ड कप में चयन ना होने का गुस्सा निकाला था शुभमन ने।
*इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं गिल।
इस वीडियो में दिखा शुभमन गिल का गुस्सा
A post shared by IPL (@iplt20)
मैच के बाद दोनों शतकवीरों के बीच हुई खास बात
A post shared by IPL (@iplt20)
हार्दिक को भी गुजरात टीम छोड़ना पड़ा भारी
गिल की कप्तानी में इस साल GT टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी, इससे पहले गुजरात ने लगातार 2 साल फाइनल खेला था और उस समय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। लेकिन हार्दिक को भी गुजरात का साथ छोड़ना काफी ज्यादा भारी पड़ गया, जहां पांड्या इस साल मुंबई टीम की कप्तानी में फेल रहे। साथ ही मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहले टीम भी बनी, तो MI में फूट की खबरें सभी सामने आई हैं इस सीजन।