BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ajit Agarkar ने जैसे ही मीडिया के सामने दिया बयान, Mohammed Shami ने लगाई नेट्स पर और जान

Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)

हर एक फैन Mohammed Shami को फिर से टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहता है, जिसे लेकर शमी दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जहां शमी की ये मेहनत NCA में चल रही है, इस बीच चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने शमी को लेकर बयान दिया है, जो उनकी वापसी से जुड़ी है। वहीं इस बयान के सामने आते हैं शमी में और जोश आ गया है, जिसका नजारा उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाया है।

पाकिस्तान से आया शमी के खिलाफ बयान

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शमी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के उस बयान का जवाब दिया था, जिसमें इंजमाम ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की थी। इसे लेकर शमी ने इंजमाम को लताड़ते हुए बोला था कि उन्हें कार्टूनगिरी नहीं करनी चाहिए। अब शमी के इस कमेंट पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने अपनी प्रतिक्रया दी है, अली ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शमी को इंजमाम के लिए कार्टून शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था क्योंकि यह बेहूदा जुबान है।

Mohammed Shami ने Ajit Agarkar को दिखाई अपनी फिटनेस

*Agarkar बोले-शमी की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी।
*जिसके बाद Mohammed Shami ने NCA से फिर एक नई इंस्टा रील की शेयर।
*वीडियो में तेजी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं शमी, फिटनेस पर करते दिखे काम।
*शमी की फिटनेस में हुआ काफी सुधार, Agarkar की बात हो सकती है सही साबित।

पुरानी लय में लौट आए हैं Mohammed Shami

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

ऐसी ही एक और रील वीडियो शेयर की थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

Mohammed Shami ने वनडे वर्ल्ड कप में सनसनी मचा दी थी

भले ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई थी, लेकिन उस टूर्नामेंट में Mohammed Shami की रफ्तार का कहर देखने को मिला था। शुरूआत में शमी को मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन जैसे ही हार्दिक वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हुए। शमी की अंतिम 11 में एंट्री हो गई, जिसके बाद उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में कुल 24 विकेट निकाल लिए और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर लिए थे।

Exit mobile version