Rahane, IPL 2024 (Photo Source X)
Ajinkya Rahane Catch Video: आईपीएल 2024 का सांतवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनपर काफी भारी पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने क्रमशः 46-46 रनों की पारी खेली। उसके बाद शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिससे टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद मिली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाजी और कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद ऋद्धिमान साहा 21 रनों की पारी खेलकर दीपक चाहर के शिकार हुए। इम्पैकट प्लेयर के तौर पर आए साई सुदर्शन ने 31 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली लेकिन टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक जोड़ने में नाकामयाब हुए। उसके बाद विजय शंकर भी डेरिल मिचेल के शिकार हुए, उनका कैच धोनी ने एक शानदार डाइव मारकर पकड़ा। उन्होंने 12 रनों की पारी खेली।
Excellent catch by driving Dhoni.#CSKvGT #IPL2024#chennaiSuperKings pic.twitter.com/ugOQ87tkKM
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) March 26, 2024
डेविड मिलर थे टीम के आखिरी उम्मीद
सभी धुरंधरों के आउट होने के बाद गुजरात के खेमे की सारी उम्मीदें डेविड मिलर पर टिकी थी। सभी लोग जानते हैं की डेविड मिलर कितने घातक बल्लेबाज हैं। उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था। लेकिन जब वह 21 रन बनाकर खेल रहे थे तो उन्होंने अपने 16वें गेंद पर करारा प्रहार किया और गेंद को हवे में उड़ाया। कैच लेना आसान नहीं लग रहा था लेकिन तभी अजिंक्य रहाणे चीते की तरह गेंद पर कूदे और अपने दोनों हाथों से डाइव मारकर कमाल का कैच पकड़ा। डेविड मिलर का यह कैच लेते ही गुजरात के पूरे खेमे में मायूसी छा गई।
Ajinkya Rahane Catch Video (अजिंक्य रहाणे के कैच का वीडियो ):
Give your hearts to Rahane! He’ll carry it safe! 🧲💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2024
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane Catch Video) की यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी। आपको बता दें कि, रहाणे और धोनी दोनों ने इस मैच में कमाल के अद्भुत कैच लिए हैं जो युवा खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल है। खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी के 15 ओवर हो चुके हैं और गुजरात 114 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी है।