Ajinkya Rahane (Photo Source: Instagram)
Ajinkya Rahane भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वो इस समय जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले से बवाल काट रहे हैं। जहां हर मैच में रहाणे का बल्ला बोल रहा है, इसी कड़ी में Andhra के खिलाफ भी रहाणे ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी लेकिन उसके बाद भी वो निराश होंगे।
कई कमाल की पारियों खेली हैं Ajinkya Rahane ने
जी हां, इस बार की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ajinkya Rahane का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है, जहां ये खिलाड़ी एक के बाद एक कमाल की पारिया खेल रहा है। रहाणे ने Maharashtra के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद केरल टीम के खिलाफ 68 रन बनाए और Nagaland के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।
आपको मिलाते हैं ‘रन मशीन’ Ajinkya Rahane से
*सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ajinkya Rahane ने फिर से किया अपने बल्ले से कमाल।
*Andhra टीम के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए रहाणे ने खेली 95 रनों की अहम पारी।
*शतक से चूके, वहीं इस पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए लगाए 9 चौके और 4 छक्के।
*वहीं Srikar Bharat ने भी Andhra टीम की तरफ से खेली थी 93 रनों की शानदार पारी।
KKR टीम ने Ajinkya Rahane को ये पोस्ट शेयर किया है
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
एक नजर MCA के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
कब खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच?
टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे को टी20 और वनडे क्रिकेट से काफी पहले मौके मिलने बंद हो गए थे, लेकिन वो लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। टीम से बाहर होने के बाद उनकी वापसी भी हुई थी, लेकिन फिर उनको पक्के तौर पर ही ड्रॉप कर दिया गया। जहां इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, बस उसके बाद वो उनके नाम पर विचार नहीं किया गया और इस बीच रहाणे लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल के साथ-साथ कमाल की कप्तानी भी कर रहे हैं।