Ajinkya Rahane (Photo Source: X)
टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कई महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। रहाणे इससे पहले IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वहीं अब वो इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। 24 जुलाई को नॉटिंघमशायर के खिलाफ 2024 इंग्लैंड वनडे कप के पहले मैच में 60 गेंदों में शानदार 71 रन बनाकर लीसेस्टरशायर को शानदार शुरुआत दी।
इस पारी के दौरान उन्होंने चौकों की झड़ी लगाई और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच में लीसेस्टरशायर टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 369 रन बनाए। इसमें अजिंक्य रहाणे का योगदान 71 रनों का था। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.33 का था।
इस पारी के दौरान रहाणे ने लेफ्ट हैंड बल्लेबाज बनकर एक ऐसा शॉट लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। रहाणे ने अर्धशतक बनाने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम पैटरसन के खिलाफ ये शॉट लगाया था।
Can I just shock you? Ajinkya Rahane is in the runs.
71 of the finest from the Indian superstar on his Leicestershire debut.
Here’s every boundary. pic.twitter.com/NIwhARcBiE
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) July 24, 2024
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Ajinkya Rahane
बता दें कि अजिंक्य रहाणे इस समय भारत की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। टी-20 और वनडे टीम से वे काफी समय पहले बाहर हो चुके थे और टेस्ट टीम से भी उनको पिछले साल बाहर कर दिया गया। रहाणे अब अपने करियर को बचाने में लगे हुए हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए किसी भी फॉर्मेट में रहाणे की वापसी नजर नहीं आ रही है। अगर उनका डोमेस्टिक सीजन अच्छा जाता है तो फिर थोड़े बहुत चांस होंगे कि उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो जाए।
रहाणे ने भारत के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 144 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए कुल 5077 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन है। उनका औसत टेस्ट क्रिकेट में 38.46 का है। 12 शतक और 26 अर्धशतक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं। मार्च 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रहाणे जुलाई 2023 में आखिरी मुकाबला खेलने उतरे थे। इसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो पाई। फॉर्म के कारण उनको ड्रॉप किया गया था।