AFG vs SL (Photo Source: Twitter)
अफगानिस्तान (AFG) और श्रीलंका (SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा। सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (78 रन) और दिमुथ करूणारत्ने के (52 रन) के बल पर 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
हशमतुल्लाह शाहीदी ने (57 रन) और इब्राहिम जद्रान ने (54 रन) की अहम पारी खेली थी। वानिंदु हसरंगा और धनंजय डि सिल्वा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया था। वहीं दुश्मांथा चमीरा के नाम 2 विकेट, महिश तीक्षणा और दासुन शनाका के नाम 1-1 विकेट शामिल थे। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। तीसरे वनडे में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए दोनों ही टीमें सीरीज जीतना चाहेगी।
मैच जानकारी (Match Details)
मैच- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (तीसरा वनडे)
दिन और समय- 7 जून, सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हंबनटोटा
लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप
(SL vs AFG) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
महिंदा राजपक्षे क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान सहायता प्रदान करते हुए नजर आती है। टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।
(SL vs AFG) श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड:
श्रीलंका और अफानिस्तान के बीच अब तक 9 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें श्रीलंका ने 5 और अफगानिस्तान ने 3 में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
(SL vs AFG) श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान फुल स्क्वॉड:
अफगानिस्तान (Afghanistan):
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जद्रान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जद्रान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक
श्रीलंका (Sri Lanka):
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निशांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान और विकेटकीपर), चमिका करूणारत्ने, दुशान हेमंशा, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, दुशमांथा चमीरा, कसुन रजीथा, एंजेलो मैथ्यूज, मथीशा पथिराना, महिश तीक्षणा
(SL vs AFG) श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
श्रीलंका (Sri Lanka):
पाथुम निशांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करूणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, कसुन रजिथा, महिश तीक्षणा
अफगानिस्तान (Afghanistan):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जद्रान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जद्रान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान
(AFG vs SL Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
कुसल मेंडिस:
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कुसल मेंडिस ने शानदार खेल दिखाया था। मेंडिस ने 75 गेंदो में 7 चौके और एक चौके की मदद से 78 रनों की पारी खेली थी। कुसल मेंडिस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी टीम को जीत दिलाने के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाज:
वानिंदु हसरंगा:
वानिंदु हसरंगा ने दूसरे वनडे मैच में 12 गेंदो में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली थी। और टीम को 323 रनों के टोटल पर पहुंचाने में भूमिका निभाई थी। जिसके बाद गेंदबाजी से कमाल करते हुए हसरंगा ने 9 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। वानिंदु हसरंगा तीसरे वनडे में भी शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आएंगे।
कौन जीतेगा मैच-
श्रीलंका अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतते हुए नजर आएगी।