BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AFG vs SL: कुसल मेंडिस की इस तस्वीर को देखा आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

#image_title

Kusal Mendis (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। टीम की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान इस समय काफी अच्छी स्थिति में है और ऐसा लग रहा है कि वो इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेंगे। हालांकि अफगानिस्तान परी के दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान और विकेटकीपर कुसल मेंडिस गेंद पकड़ते हुए स्टंप्स के ऊपर जा गिरे। इस चीज की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Kusal Mendis tripped over the stumps in today’s #CWC23 game against Afghanistan.

Who did it better, Inzamam or Mendis? #SLVSAFG #PakistanCricket #inzamamulhaq pic.twitter.com/AlE4s8LnQF

— asad t (@headsisthecall) October 30, 2023

अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 242 रनों की जरूरत

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को थोड़ी खराब शुरूआत मिली। दिमुथ करूणारत्ने (15 रन) पर फजलहक फारूकी के शिकार बन गए। श्रीलंका ने छठे ओवर में मात्र 22 रन के स्कोर पर पहले विकेट गंवाया था। पथुम निसांका अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन 19वें ओवर में (46 रन) पर विकेट गंवा बैठे। कप्तान कुसल मेंडिस अफगानिस्तान के खिलाफ खतरनाक नजर आ रहे थे।

28वें ओवर में मुजीब उर रहमान का सामने करते हुए कुसल मेंडिस ने स्लॉग-स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिड-विकेट पर तैनात सबस्टीट्यूट फील्डर नजीबुल्लाह जादरान ने शानदार कैच पकड़ कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुसल मेंडिस ने 50 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। महीथ तीक्षणा ने 29 रन की पारी खेल बल्लेबाजी में भी दम दिखाया।

मुजीब उर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किया। वहीं फजलहक फारूकी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा राशिद खान और अजमतुल्लाह ओमरजई के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

Exit mobile version