Afghanistan vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)
Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 30वां मैच आज 30 अक्टूबर, सोमवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफगान टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है।
साथ ही इस मैच में अफगानिस्तान की एक खास रणनीति भी क्रिकेट फैंस को देखने को मिली। बता दें कि अफगान पारी के 19वें ओवर के दौरान कैमरे देखा गया कि अफगानिस्तान के डगआउट में 242 रनों के टारगेट को टुकड़ो में ओवरों के हिसाब से तोड़ा गया। शायद यही एक रणनीति रही जिसकी वजह से अफगान टीम ने इस मैच में श्रीलंका को आसानी से हराया।
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 30 का हाल:
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस हारकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 241 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसंका ने 46 रनों की शानदार पारी खेली, तो कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रनों को योगदान दिया।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा मुजीब उर रहमान को 2, अजमतुल्लाह ओमरजई व राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं जब अफगानिस्तान श्रीलंका से मिले 242 रनों का पीछा करने उतरी तो वह उसने इसे 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, पहले ओवर में गुरबाज के शून्य पर आउट होने के बाद लगा कि अफगानिस्तान मैच में फंस सकती है, लेकिन बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन कर टीम को एक आसान जीत दिला दी।
इब्राहिम जादरान ने 39 तो रहमत शाह ने 62 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा हशमतुल्लाह शाहीदी 58* और अजमतुल्लाह उमरजई 73* रन बनाकर नाबाद रहे।
Afghanistan continue their charge towards a top-four finish in #CWC23 with a stupendous win in Pune 👊#AFGvSL 📝: https://t.co/2lhrckvJl8 pic.twitter.com/bSSXPZHUJe
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 30, 2023