Mickey Arthur (Image Credit- Twitter X)
AFG vs PAK: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ जारी वर्ल्ड कप का 22वां मैच चेन्नई में आज 23 अक्टूबर को खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बड़ा ही औसत प्रदर्शन देखने को मिला है।
मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं जब अफगान टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनका पहला विकेट करने के लिए पाक टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 65 रनों पर शाहीन ने रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट किया, लेकिन तब वे इब्राहिम जादरान के साथ पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़ चुके थे।
साथ ही अफगान बल्लेबाज बड़ी ही आसानी से पाक गेंदबाजों के खिलाफ ना सिर्फ रन बना रहे थे, बल्कि बड़े शाॅट भी खेलने में उन्हें कोई परेशानी नजर नहीं आई है। दूसरी ओर, मैच में जिस तरह की गेंदबाजी पाक गेंदबाजों द्वारा गेंदबाजी की जा रही है, उससे टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) काफी ज्यादा निराश दिखे हैं।
अफगान टीम के खिलाफ की गई खराब गेंदबाजी को देख ऑर्थर को ड्रेसिंग रूम के अंदर भी जाते हुए देखा गया, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें मिकी ऑर्थर का रिएक्शन
Mickey Arthur goes inside the dressing room now.#PAKvsAFG
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 23, 2023
pic.twitter.com/BGjO9cjuVy
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 23, 2023
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 41 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हशमतुल्लाह शाहीदी 17* और रहमत शाह 50* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं अभी तक पाकिस्तान के लिए हसन अली और शाहीन अफरीदी को 1-1 विकेट मिला है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस