AFG vs NZ Test Food Being Prepared with Water from the Toilet (Source X)
Grater Noida Stadium: Food Prepared with Bathroom Water: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन गीले आउटफील्ड और खराब सुविधाओं के कारण तीसरे दिन का भी खेल रद्द कर दिया गया है। अब इस मैदान की हालत का असर पूरे क्रिकेट जगत पर पड़ा है। रात भर हुई बारिश के कारण मैदान जर्जर हालत में है।
बारिश के पानी को निकालने की कोई अच्छी व्यवस्था भी नहीं। जिसके कारण टॉस के बिना ही तीन दिन का खेल रद्द कर दिया गया। अब इसके बाद एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।
AFG vs NZ Test Match: बाथरूम के पानी से बन रहा खाना
अब खाने-पीने की सुविधाओं पर भी सवालिया निशान लग गया है। एक तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की गई है जिसमें कुक वॉशरूम से पानी भरते नजर आ रहे हैं। पूरा ग्राउंड स्टाफ अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए चीजें तैयार करने में व्यस्त है। एक ओर जहां ग्राउंड स्टाफ के लिए स्टेडियम को सुखाना एक बड़ी समस्या नजर आ रही है।
अब वॉशरूम के वॉशबेसिन में बर्तन धोते कुक की तस्वीरें सामने आई हैं। इतना ही नहीं, खाना पकाने के लिए बर्तन में पानी भी शौचालय में लगे नल से भरा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर में ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के स्टाफ को टॉयलेट बेसिन में बर्तन धोते देखा जा सकता है जो हैरान करने वाला है।
देखें तस्वीर (Grater Noida Stadium: Food Prepared with Bathroom Water)
Ok so catering here at Greater Noida stadium is using urinal washroom
Water tap for their water needs 😯
very hygienic 👍#AFGvNZ TEST #afgvsnz test #gnoidastadium pic.twitter.com/VCWVA5r2vv— Nitin K Srivastav (@Nitin_sachin) September 10, 2024
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) पहले ही मैदान की सुविधाओं पर आपत्ति जता चुका है। एसीबी के एक अधिकारी ने यह भी बयान दिया था कि-
”यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है, हम यहां दोबारा नहीं आएंगे। हमारी पहली पसंद लखनऊ होगी। यहां कोई साधारण सुविधाएं नहीं हैं। इस जगह पर पूरी तरह से खराब व्यवस्था है। इतना ही नहीं, खिलाड़ी ट्रेनिंग सुविधाओं और हर चीज से भी खुश नहीं हैं।”
इस तरह की तस्वीरें वायरल होते ही मैनेजरों पर सवाल उठने लगे हैं।