
AFG vs BAN (Photo Source: Getty Images)
AFG vs BAN, ODI Series 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) नवंबर 2024 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करने वाला है। बोर्ड ने रविवार, 29 सितंबर को वनडे सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे, लेकिन अभी तभी वेन्यू नहीं चुने गए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे 09 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे।
AFG vs BAN: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, वनडे सीरीज शेड्यूल
| दिन | मैच | वेन्यू |
| 6 नवंबर, 2024 | पहला वनडे | UAE (वेन्यू अभी तक तय नहीं किया गया है) |
| 9 नवंबर, 2024 | दूसरा वनडे | UAE (वेन्यू अभी तक तय नहीं किया गया है) |
| 11 नवंबर, 2024 | तीसरा वनडे | UAE (वेन्यू अभी तक तय नहीं किया गया है) |
आपको बता दें, अफगानिस्तान और बांग्लादेश वनडे के अलावा टी20 सीरीज भी खेलना चाहते थे। हालांकि, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए केवल वनडे सीरीज खेली जा रही है। अफगानिस्तान टीम फिर दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां टीम सभी फॉर्मेट खेलने वाली है।
व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रही है अफगानिस्तान टीम
हश्मतुल्लाह शाहीदी की कप्तानी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम शानदार खेल दिखा रही है। टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया था और साथ ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
बता दें, पहली बार था जब अफगानिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन टीम को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर इतिहास रचा है।
‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
SM Trends: 19 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!

