Afghanistan Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 का आखिरी मैच आज 25 जून को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफगान टीम ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान ने किसी भी तरह के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं अफगान टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर, टीम के खिलाड़ियों की आंखें नम हो गई, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान टीम के फैंस सहित खिलाड़ी भी खुशी के मारे रोने लगे।
देखें अफगानिस्तानी खिलाड़ियों की इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
THE WINNING MOMENT FOR AFGANISTAN. 🇦🇫
– Pure raw emotions, the boys made it to the Semi Final. 🥹❤️pic.twitter.com/IMW34vfjbj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो Arnos Vale Ground Kingstown सेंट विन्सेंट पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम ठीक नहीं रहा। पूरी टीम बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन ही बना पाई।
अफगान टीम के लिए सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 43 रनों की शानदार पारी खेली, तो इब्राहिम जादरान ने 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, तो तस्कीन अहमद व मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब बांग्लादेश अफगानिस्तान से मिले 116 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 17.5 ओवर में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास 54 रन बनाकर नाबाद रहे, पर वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, जिसकी वजह से अफगान टीम ने जीत हासिल कर ली।