Adam Zampa. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)
इस साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है। बता दें 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा , जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडम जम्पा ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने पांच बार इस खिताब को जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने पहले ही आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर बड़े मंच पर सफलता का स्वाद चख लिया है और अब वह भारत में विश्व कप ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।
बता दें जाम्पा ने साल 2021 में दुबई में अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसे में आगामी वनडे विश्व कप में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी उनसे काफी उम्मीद होंगी।
क्रिकेट के मैदान पर टी20 विश्व कप जीतना मेरे लिए सबसे खूबसरत पलों में से एक था- एडम जम्पा
वहीं हाल ही में वर्ल्ड कप को लेकर एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, टी20 विश्व कप जीतना उनके लिए बेस्ट फिलिंग थी और 50 ओवर का विश्व कप जीतना भी ठीक वैसा ही होगा। बता दें एडम जम्पा ने कहा कि, क्रिकेट के मैदान पर टी20 विश्व कप जीतना मेरे लिए सबसे खूबसरत पलों में से एक था और 50 ओवर का विश्व कप जीतना भी ठीक वैसा ही होगा।
उन्होंने आगे कहा कि, आपको विश्व कप जीतने का मौका अक्सर नहीं मिलता है। हम अभी भी उस विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं जो हमने कुछ साल पहले (2021) जीता था और उस भावना को फिर से महसूस करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपने 2019 विश्व कप से निराश थे और हमारे अंदर अभी भी एकदिवसीय विश्व कप जीतने की तीव्र इच्छा है। हम हाल में वाकई बेहतरीन वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि प्लेयर्स ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है या पर्याप्त आराम किया है ताकि जब हम भारत पहुंचे तो मैदान में अपना बेस्ट देने के लिए तैयार रहें।