BCCI Logo and Shweta Sherawat (Pic Source-Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में ACC इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के लिए भारतीय ‘A’ इमर्जिंग टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 12 जून से हांगकांग में शुरू हो रहा है।
भारतीय ‘A’ टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 13 जून को हांगकांग के खिलाफ खेलेंगे। यह मुकाबला Tin Kwong रोड रीक्रिएशन ग्राउंड में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ‘A’ में इंडिया ‘A’, थाईलैंड ‘A’, पाकिस्तान ‘A’ और हांगकांग को रखा गया है। वहीं ग्रूप ‘B’ में मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका ‘A’ और बांग्लादेश ‘A’ को रखा गया है।
महिला प्रीमियर लीग 2023 की यूपी वॉरियर्स की श्वेता सेहरावत इंडिया ‘A’ की कप्तानी करेंगी
बता दें, इंडिया ‘A’ को लीग मुकाबलों में 3 मैच खेलने हैं। हांगकांग के खिलाफ टीम 13 जून को खेलेंगे इसके बाद थाईलैंड ‘A’ के खिलाफ उनका मैच 15 जून को है जबकि पाकिस्तान ‘A’ के खिलाफ 17 जून को मैच खेला जाएगा। देखना यह होगा कि कौन सी टीम इसमें जीत दर्ज करती है।
भारतीय ‘A’ टीम की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्वेता सेहरावत को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है जबकि सौम्या तिवारी उप कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। महिला प्रीमियर लीग 2023 में श्वेता सेहरावत ने यूपी वॉरियर्स की ओर से खेला था। इस टीम में कनिका अहूजा और श्रेयनका पाटिल भी है। टीम का मुख्य कोच नूशिन अल खादिर को बनाया गया है।
इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। श्वेता की कप्तानी में भारतीय ‘A’ टीम इमर्जिंग महिला एशिया कप को अपने नाम करना चाहेगी।
भारत A इमर्जिंग टीम :
श्वेता सेहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उपकप्तान), तृषा गोंगड़ी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ममता माडीवाला (विकेटकीपर), तीतास साधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, परशवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और बी अनुषा।