Abhishek Sharma (Image Credit- Instagram)
Abhishek Sharma ने टीम इंडिया में काफी दमदार एंट्री ली थी, जहां इस बल्लेबाज ने अपने दूसरे टी20 मैच में ही शतक जड़ दिया था। लेकिन उस शतक के बाद अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में कुछ खास पारी नहीं खेल पाए हैं, वहीं अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 से पहले ये इस बल्लेबाज ने अपनी तैयारी दिखाई है।
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चला था Abhishek Sharma का बल्ला
जी हां, टीम इंडिया ने कुछ समय पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, साथ ही टीम ने SKY की कप्तानी में इस सीरीज को अपने नाम भी किया था। लेकिन तीन मैचों की इस सीरीज में Abhishek Sharma रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे, इस दौरान अभिषेक ने 16, 15 और 4 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद भी सेलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया और अफ्रीका दौरे के लिए चुना।
मैदान पर ऐसी बल्लेबाजी कब करेंगे Abhishek Sharma?
*दूसरे टी20 मैच से पहले Abhishek Sharma ने एक रील वीडियो की पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में ये खिलाड़ी नेट्स में कर रहा था धाकड़ बल्लेबाजी।
*दूसरी ओर अभिषेक अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 7 रन पर आउट हो गए थे।
*वहीं इस रील वीडियो पर SKY ने कमेंट कर लिखा अंग्रेजी में-Powerhouse।
Abhishek Sharma इस रील वीडियो में बहुत दम दिखा रहे हैं
A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)
आकाश चोपड़ा ने इस बल्लेबाज को लेकर दिया था बयान
अभिषेक जैसे ही अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में फेल हुए, वैसे ही पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इस बल्लेबाजज को लेकर बयान दे डाला। आकाश ने कहा कि- अभिषेक शर्मा के सितारे गर्दिश में हैं, अभिषेक ने जब जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोका था तब वो नए उभरते चमकते स्टार थे लेकिन उसके बाद से एकदम नीचे की तरफ गिरे हैं। साथ ही आकाश ने कहा कि अभिषेक जिस तरह पहले टी20 में शॉट खेलकर आउट हुए थे, उस देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह अपनी ही रेप्यूटेशन के कैदी बन गए हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ये तस्वीर हुई थी वायरल
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)