BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Abhishek Sharma के प्रदर्शन से काफी खुश है उनका परिवार, जीत के बाद कराया मुंह मीठा

Abhishek Sharma के प्रदर्शन से काफी खुश है उनका परिवार, जीत के बाद कराया मुंह मीठा

Abhishek Sharma के प्रदर्शन से काफी खुश है उनका परिवार, जीत के बाद कराया मुंह मीठा

(Image Credit- Instagram)

SRH टीम के बल्लेबाजों ने इस साल गेंदबाजों में अलग ही खौफ पैदा कर रखा है, ट्रेविस हेड से लेकर Abhishek Sharma और बाकी बल्लेबाज विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूटते हैं। इन सभी के बीच सबसे ज्यादा बात अभिषेक शर्मा की हो रही है, जो दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं लगातार और उनका परिवार भी काफी खुश है।

एक नजर Abhishek Sharma के प्रदर्शन पर

IPL 2024 शुरू होने से पहले बल्लेबाज Abhishek Sharma एक विवाद में फंस गए थे, जिसका असर मैदान पर नहीं दिखा। जहां इस सीजन शर्मा ने SRH के लिए धाकड़ बल्लेबाजी की और सभी को अपना मुरीद बना दिया। अभिषेक ने IPL 2024 में SRH से 13 मैच खेलते हुए कुल 467 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए। साथ ही कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि, अभिषेक जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की कर लेंगे।

Abhishek Sharma के परिवार की खुशी देख रहे हो

*पंजाब के खिलाफ जीती SRH टीम, केक काटकर टीम ने मनाया जीत का जश्न।
*इस दौरान बल्लेबाज Abhishek Sharma का परिवार भी था इस जश्न में मौजूद।
*बल्लेबाज की मां ने खिलाया उन्हें केक, दिख रहा था पूरा परिवार काफी ज्यादा खुश।
*बल्लेबाज Abhishek को हर मैच में सपोर्ट करने पहुंचा है उनका परिवार।

इस वीडियो में अपने परिवार के साथ नजर आए Abhishek Sharma

View this post on Instagram

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

मैच के बाद क्या बोला ये बल्लेबाज?

View this post on Instagram

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

SRH का अगला मुकाबला कब होगा?

IPL 2024 में लीग स्टेज के मैच खत्म हो गए हैं, जहां अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे और इनका आगाज कल से यानी की 21 मई से होगा। जहां पहला क्वालीफायर मैच KKR बनाम SRH टीम का होगा और ये मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन SRH टीम का सामना KKR से सिर्फ एक ही बार हुआ है, उस मैच में भी अय्यर की टीम ने जीत की कहानी लिखी थी और ऐसे में पैट कमिंस के पास बदला लेने का मौका होगा। वहीं जो टीम पहला क्वालीफायर मैच हार जाती है, उसके पास एक मौका और रहेगा जो क्वालीफायर-2 के तहत होगा।

Exit mobile version