Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AB de Villiers के लिए ये पल सबसे खास है, इन तस्वीरों में कुछ अलग ही बात है

AB de Villiers के लिए ये पल सबसे खास है इन तस्वीरों में कुछ अलग ही बात है

AB de Villiers के लिए ये पल सबसे खास है इन तस्वीरों में कुछ अलग ही बात है

AB de Villiers (Image Credit-Instagram)

जब भी फैन्स AB de Villiers के बारे में सोचते हैं, तो उनको सिर्फ इस दिग्गज की धाकड़ बल्लेबाजी याद आती है। इसी के साथ ही एबी डीविलियर्स ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और कई ऐसे में रिकॉर्ड तोड़े जिनका टूटना मुश्किल लग रहा था। जिसको देखते हुए ICC ने एबी को खास सम्मान दिया था और उस सम्मान के साथ उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है।

विराट के सबसे खास दोस्त हैं AB de Villiers

जी हां, AB de Villiers का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो विराट कोहली के खास दोस्त हैं। साथ ही ये दोनों महान बल्लेबाज एक-दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं, विराट और एबी की दोस्ती IPL से शुरू हुई थी और दोनों ने मिलकर RCB टीम के लिए बड़ी-बड़ी पारियां खेली थी। आज भी एबी अपने हर बयान में विराट को महान बल्लेबाज बताते हैं।

AB de Villiers ने खास सम्मान के साथ तस्वीर की शेयर

*हाल ही में ICC के Hall of Fame में AB de Villiers को शामिल किया गया था।
*वहीं अब इसी सम्मान को लेकर एबी ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।
*जहां डीविलियर्स ने ICC के Hall of Fame वाली कैप के साथ में अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की।
*साथ ही उन्होंने कैप्शन में ICC को शुक्रिया कहा और क्रिकेट को लेकर काफी कुछ लिखा।

एक नजर AB de Villiers के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर

View this post on Instagram

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)

इन दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को भी मिला है ये वाला सम्मान

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

WTC फाइनल को लेकर एबी ने दिया था एक बड़ा बयान

कुछ समय पहले अपने YT चैनल पर एबी डीविलियर्स ने एक बड़ा बयान दिया था, जो WTC फाइनल से जुड़ा हुआ था और उन्होंने बताया था कि किन टीमों के बीच WTC 2025 का फाइनल देखना चाहते है। एबी के अनुसार WTC के फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होते हुए वो देखना चाहते हैं। वैसे टीम इंडिया ने अभी तक दोनों WTC के फाइनल खेले हैं और रोहित की टीम को दोनों ही फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version