BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

92 रनों की तूफानी पारी खेलकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बाबर आजम और विराट को छोड़ा पीछे

92 रनों की तूफानी पारी खेलकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बाबर आजम और विराट को छोड़ा पीछे

92 रनों की तूफानी पारी खेलकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बाबर आजम और विराट को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma (Pic Source-X)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अहम मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से सभी को प्रभावित किया। हिटमैन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के के दम पर 92 रनों की पारी खेली। वह इस मैच में शतक से भले ही चूक गए, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान वो कई रिकॉर्ड बना डाले।

साथ ही उन्होंने इसी महीने विराट कोहली को टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रनों के मामले में पीछे छोड़ने वाले बाबर आजम के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। बता दें कि भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया। रोहित ने बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नए बल्लेबाज बन गए हैं।

T20I में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान इस मैच में शतक बनाने बेहद के करीब पहुंच गए थे, लेकिन आठ रन से चूक गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया, जिसके एक ओवर में रोहित ने कुल 29 रन ठोक दिए थे। रोहित ने जब इस पारी की शुरुआत की थी तब उनके नाम 4053 टी-20 इंटरनेशनल रन थे। उस समय बाबर (4145 रन) सबसे आगे थे, जबकि कोहली (4103 रन) दूसरे स्थान पर थे।

रोहित ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए 41 गेंदों में 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी ने उन्हें T20I में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंचा दिया और अब उनके नाम 4165 रन हैं। रोहित ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 29 रन जड़े थे, जबकि इस वर्ल्ड कप में दो-दो हैट्रिक ले चुके पैट कमिंस की गेंद पर 100 मीटर का छक्का लगाया।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच रन बेस्ट स्कोर ऑसत स्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा (भारत) 157 4165 121* 32.03 140.75
बाबर आजम (पाकिस्तान) 123 4145 122 41.03 129.08
विराट कोहली (भारत) 123 4103 122* 48.84 137.31
पॉल स्टार्लिंग (आयरलैंड) 145 3601 115* 27.07 134.61
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 122 3531 105 31.81 135.7
Exit mobile version